जमशेदपुर : बागबेडा के बाद अब मानगो पुलिस ने भी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से 52 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। वहीं 11,590 रुपए नकद भी पाया गया है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में मानगो बैकुंठ नगर निवासी राजा कुमार, गुरुद्वारा रोड निवासी संजय अमन सिंह और बलदीप सिंह उर्फ पाठक शामिल है। सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। आरोपी राजा पहले भी आर्म्स एक्ट जैसे मामले में जेल जा चुका है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बैकुंठ नगर में कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे है। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और तीनो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उन्होनें पुलिस को बताया कि वह लोग आदित्यपुर से ब्राउन शुगर खरीदते है और फिर अपने कर इलाके में बेचते है।
मानगो में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 52 पुड़िया बरामद

Leave a comment