मिरर मीडिया : आयुष एंड स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट वी आई पी कॉलनी, पॉलिटेक्निक रोड, धनबाद में आज स्वदेशी के प्रणेता भाई राजीव दीक्षित का जन्मदिन एवं पुण्यतिथि दोनों मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ आयुष एवं स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट, (ASDRI) धनबाद के डायरेक्टर डॉ नयन कुमार कमल एवं आयुष असेम्बली के महासचिव डॉ अर्जुन पांडेय ने वैदिक हवन कर किया। तत्पश्चात भाई राजीव दीक्षित के विचारों एवं स्वदेशी के प्रयोग करने का सभी ने संकल्प लिया।

इस बाबत योगाचार्य लक्ष्मीकांत पंडित ने वैदिक हवन के वैज्ञानिक पहलू एवं आयुर्वेद के महत्व पर चर्चा की। सभी सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक किशोर कुमार (ASDRI) के टेक्निकल मैनेजर किशोर कुणाल, वीरेंद्र सिन्हा, योग शिक्षक शंकर प्रजापति, रोहित कुमार, तिलक जेडीया, समीर तांती, हीरालाल शर्मा,सुमन आदर्शी, महर्षि पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी रेखा गुप्ता,प्रिया कुमारी, शिवम कुमार सिंह सरिता कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों योग शिक्षक उपस्थित थे।