जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के नेतृत्व में चाईबासा टाटा कॉलेज सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों के द्वारा उपायुक्त के नेतृत्व में निर्धारित दवाई की खुराक खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियों के द्वारा उपायुक्त के नेतृत्व निर्धारित दवाई की खुराक खाकर जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उपायुक्त द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते हुए दवा की खुराक लेने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं से अपील की गई कि कार्यक्रम में जो जानकारी फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दी गयी है उसे अपने आसपास के लोगों से भी साझा करना है। उसके बाद ही फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने में सफल होंगे। 25 अगस्त तक यह कार्यक्रम चिन्हित केंद्र सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर संचालित होगा। उसके बाद 26 और 27 अगस्त को दवा प्रशासक के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को डीईसी और अल्बेंडाजोल की एक निर्धारित खुराक खिलाई जाएगी। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी श शिन्द्र बड़ाईक, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर आदि मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं को उपायुक्त ने किया प्रेरित, घर-घर जाकर खिलाई जाएगी खुराक
