मिरर मीडिया : बुधवार शाम साढ़े 3 बजे के करीब धनबाद स्टेशन पर आसनसोल-गया पैसेंजर में ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री की सोने की चेन छिनतई की गई। जिसके बाद यात्रियों ने चोर को गोमो में पकड़ लिया। जिसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। सूचना के आधार पर उप निरीक्षक को अग्रिम करवाई के लिए धनबाद से गोमो भेजा गया। जिसके बाद अभियुक्त को धनबाद लाया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से करीब 70हजार रुपए की सामान बरामद की गई।

वहीं पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि अपने सहयोगी के साथ ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला के गले से चेन झपट कर जेब में रख कर चलती गाड़ी में भाग रहा था, इस दौरान यात्रियों ने पकड़ लिया। साथ ही बताया कि वह लोग सोना चुराकर शेख समीर को बेच देते हैं। इस बीच शेख समीर की पहचान फोटो के माध्यम से भी करवाया गया। अभियुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना भेज दिया गया है।