HomeरांचीHEC कर्मचारियों ने बजाई ताली और थाली : 13 माह से बकाया...

HEC कर्मचारियों ने बजाई ताली और थाली : 13 माह से बकाया वेतन की मांग को लेकर 38 दिनों से जारी है विरोध प्रदर्शन में मिला कांग्रेस का साथ

मिरर मीडिया : झारखंड की राजधानी रांची में 13 माह से बकाया वेतन और अन्य मांगों को लेकर एचईसी के इंजीनियरों का विरोध प्रदर्शन पिछले 38 दिनों से जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को धुर्वा गोलचक्कर से एचईसी मुख्यालय तक ताली-थाली बजाते हुए पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च में मातृ उद्योग एचईसी बचाओ के बैनर तले निकाला गया। कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप भी पैदल मार्च में शामिल हुए।मार्च में शामिल राजेश कच्छप ने कहा कि एचईसी ने देश ही नहीं बल्कि दुनियां को बहुत कुछ दिया है इसे बचाने के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए नही तो आने वाले दिनों में कांग्रेस भी जोरदार प्रदर्शन करेगी।

वही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम सबका मानना है कि ताली- थाली बजाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे महामारी जैसी बीमारियां दूर हो सकती हैं तो इस देश के गौरव एचईसी को भी बचाया जा सकता है। एचईसी की स्थिति खराब होने से मजदूर, कर्मचारी, एचईसी के आसपास के दुकानदार सभी प्रभावित हो रहे हैं।कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो रहीं है स्कूल फीस नहीं जमा होने के कारण बच्चो को पढ़ाने में मुश्किल हो रही है।दुकानदार उधार देने भी बंद कर दिया है।वही एचईसी के विस्थापित लोगो ने भी कानून का हवाला देते हुए इस्तेमाल में नही आने वाली जमीन की वापसी की मांग की है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular