दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सुकुरमनी टुडू, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, बीडीओ निखिल कच्छप, चिकित्सा प्रभारी डॉ. रजनी महाकुड़, मुखिया पानो सरदार, सावित्री हांसदा, सारजोम मार्डी आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में पोटका प्रखंड के 34 पंचायतो की टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन शनिवार को 17 पंचायत की टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें डोमजूड़ी की टीम फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। रविवार को 17 पंचायतो के टीम के मुकाबले के बाद एक टीम का चयन जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए होगा। मौके पर विधायक पोटका ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता में सुदूर गांवो के खिलाड़ी भी बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रखंड से जिला व जिला से राज्य स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति देने का कार्य भी कर रही है। आप बेहतर खेल कर आगे बढ़ने का प्रयास करें, सरकार खिलाड़ियों का हरसंभव सहयोग को हमेशा तैयार है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में शिक्षक दशरथ सरदार, लखिन्द्र सरदार,वीर प्रताप मुर्मू, रेफरी धनीराम हांसदा, जितराय मुर्मू, सुषेण मुर्मू, प्रखंड कर्मी सोनू कुमारी, पायल कुमारी, ईश्वर सरदार, मानु हेम्ब्रम, तपन दास,हिमांशु भगत आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *