मिरर मीडिया : जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय के निर्देश पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आज निरसा के पाण्ड्रा पश्चिम व भमाल तथा बाघमारा के तेलमच्चो, लोहापटटी, कांड्रा व पत्थलगड़िया में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया गया।

इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।