सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने किया प्रपत्रों का सत्यापन : बीएलओ के कार्यों की कि प्रशंसा

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद सदर- सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 40 – धनबाद ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा आज प्रपत्रों का सत्यापन किया गया। इसी दौरान मतदान केंद्र संख्या – 411, 413, 414, 442, एवं 443 के बीएलओ के द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 23 में किए गए कार्यों की जांच की गई।

जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि कुछ बीएलओ के द्वारा फार्म – 6, 7, 8 के एंट्री एवं आधार प्रमाणीकरण का कार्य प्रशंसनीय है। कुछ बीएलओ के कार्य में प्रगति की आवश्यकता है। वैसे बीएलओ को निर्देश दिया कि 5 दिनों के अंदर कम से कम 25 फार्म – 6 की एंट्री एवं शेष मतदाताओं का आधार कलेक्ट करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही ए.एस.डी. (एबसेंट, शिफ्टेड या डेड) मतदाताओं को चिन्हित कर नोटिस तामिला कराते हुए प्रपत्र 7 के माध्यम से विलोपन की करवाई करने तथा वैसे मतदाता जो आधार देने से इंकार कर रहे हैं उनकी भी सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *