मिरर मीडिया : पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान पर देश में घमासान मच गया है। भुट्टो की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर किये गये निजी हमलों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी राज्य भर में प्रदर्शन कर रही है। धनबाद में सांसद पी एन सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका। प्रदर्शन में भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।
वही सांसद पी एन सिंह ने कहा की पाकिस्तान लगातार भारत पर उंगली उठाने का काम करता है। पाकिस्तान भारत की समृद्धि और विदेश में हो रहे नाम से डरता है। हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री में किए गए टिपण्णी के विरोध में बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका गया है, ताकि उन्हें करारा जवाब मिले।