जमशेदपुर : पीएम स्वनिधि के द्वितीय ट्रेंच के लोन के तहत 20000 की राशि 5 पथ विक्रेताओं को बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन बैंक के द्वारा आज योजना का लाभ देते हुए लोन स्वीकृत किया गया। इन पथ विक्रेताओं के द्वारा चप्पल जूते, सब्जी, खिलौने आदि सामानों को फुटपाथ पर बिक्री करने का कार्य किया जाता है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया इस योजना के तहत अब तक 1500 से अधिक विक्रेताओं को 10000 का लोन का लाभ मिल चुका है। वहीं 250 से ज्यादा पथ विक्रेताओं को दूसरे किस्त का लाभ मिल चुका है। इस योजना की तीसरी ट्रेंच के तहत लोन के रूप में 50000 रुपए की राशि वैसे पथ विक्रेता जिन्होंने 10000 व 20000 की किस्त बैंक समय के अनुसार जमा किया उन्हें दिया जाता है। लोन की राशि का रीपेमेंट सही ढंग से करने के कारण उन्हें इस योजना के तृतीय ट्रेंच में 20000 का लाभ प्राप्त हुआ। पथ विक्रेताओं ने सरकार की इस योजना से लाभान्वित होकर कहा कि अन्य पथ विक्रेताओं को भी इस योजना का लाभ लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ना चाहिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत संबंधित बैंकों में भेजे गए लंबित आवेदनों को योजना का लाभ देते हुए पथ विक्रेताओं को 10000-20000 व 50,000 रुपए का लोन राशि उपलब्ध करवाया जाए।
5 पथ विक्रेताओं को मिला लोन

Leave a comment