मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में रिबिका हत्याकांड को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला। भाजपा विधायक रणधीर सिंह को मार्शल आउट किया गया। रणधीर सिंह इस मामले में कहा, वह लव जिहाद की शिकार हुई है। आज इस मामले को भाजपा ने जब सदन में उठाने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है।
एक आदिवासी मुख्यमंत्री के होते हुए एक आदिवासी बेटी की हत्या कर दी गयी। अपराधियों को सजा देने से बात खत्म नहीं होगा। जब मैंने वेल में चढ़कर आवाज उठायी तो मुझे मार्शल आउट कर दिया गया। वही इस मामले पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार के संरक्षण में लव जिहाद जैसे मामले संथाल परगना क्षेत्र में बढ़ रहे हैं। उस इलाके में जल्द से जल्द एनआरसी लागू करनी चाहिए। इसके साथ ही बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष शोक प्रस्ताव में मृतक महिला का नाम डालने की मांग कर रहा था, लेकिन यह आदिवासी विरोधी सरकार इसके लिए भी तैयार नहीं हुई।
वही सदन के भीतर इस मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जनता की संवेदना को समझता हूं। सदन में शोक प्रकाश के दौरान हंगामे की परंपरा कभी नहीं रही। विपक्ष के पास अपनी बात रखने का समय है।उन्होंने कहा कि लाश पर राजनीति करना सही नहीं है।