मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दरबार में चिकित्सा के लिए सहायता प्रदान करने, दबंगों द्वारा संपत्ति पर कब्जा करने, न्यू बिशुनपुर में सरकारी नाला का अतिक्रमण करने, बेटे के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने, दिव्यांग भत्ता नहीं मिलने, मटकुरिया ग्राम पंचायत की लगान रसीद नहीं कटने, आयुष्मान कार्ड का बकाया भुगतान कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।