जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारी के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यालय आदेश जारी कर नगर निगम के अधिकारियों कर्मियों को आवंटित किए गए आदेशित कार्यों में लगने का निर्देश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में मानगो नगर निगम को उत्कृष्ट स्थान पर रखने के लिए काफी प्रयास करने की आवश्यकता है। सिटीजन फीडबैक इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिसेज स्वच्छता एप से संबंधित कार्यों में बेहतर स्कोरिंग व रैंकिंग प्राप्त करने के लिए कर्मचारी व पदाधिकारी के बीच टीम का गठन करते हुए कार्य आवंटित किए गए हैं। जितेंद्र कुमार नगर प्रबंधक नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं और पब्लिक अवेयरनेस सिटीजन फीडबैक की जागरूकता के लिए सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अनामिका निशा को मोमेंटम, पार्क से संबंधित साफ सफाई व देखने के लिए जिसमें एनएसएस, एनसीसी आदि ग्रुप के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण में जागरूकता के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। निशांत कुमार नगर प्रबंधक को वार्ड वाइज जीरो वेस्ट कलेक्शन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। दिनेश्वर यादव, नगर प्रबंधक को सिटी का मेज़रमेंट के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। निर्मल कुमार सीएमएम को सोशल सपोर्ट ग्रुप कम्युनिटी के जागरूकता के लिए स्लम क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। राहुल कुमार नगर प्रबंधक को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के चयन व स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को बेस्ट प्रैक्टिसेज और इनोवेशन तथा नंबर ऑफ एक्टिव यूजर्स ऑन स्वच्छता एप के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में टॉप आने के लिए निगम की प्लानिंग, अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

Leave a comment