मिरर मीडिया : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन झारखंड नगरपालिका संशोधन विधेयक 2022 पर सदन के अंदर विवाद देखने को मिला। इस मुद्दे पर बीजेपी विधायको ने सदन से वकआउट कर दिया। वही इसे लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमर बावरी ने कहा कि झारखंड नगरपालिका संशोधन विधायक सरकार जो लेकर आई है वह चक्रानुक्रम है जो प्रतिनिधित्व का रोटेशन का प्रणाली होगा उसे हटा कर जनसंख्या के आधार पर यह विधेयक ले कर आई जिसे लेकर हमलोगों ने प्रवर समिति में भेजने का मांग किया था।
लेकिन यह सरकार इस तरह के फैसले ले कर राज्य के 50 लाख अनुसूचित जाति के लोगो को ठगने का काम कर रही इसका विरोध सदन से लेकर सड़क तक होगा। वही इस मुद्दे पर हेमंत सरकार में सहयोगी दल राजद के विधायक सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने संवैधानिक तरीके से इस विधेयक को लाया है इस मामले पर भाजपा बेवजह राजनीति कर रही है।

