मिरर मीडिया धनबाद : डीजीएमएस निवासी अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी ने नगर निगम पर अदालत की आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है इस बाबत उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र देकर अभिलंब अपने प्रति जमीन पर पार्क निर्माण कार्य रोकने का भी अनुरोध किया है ।नगर आयुक्त को दिए पत्र में अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी ने कहा है कि हाई कोर्ट में रिट दाखिल करेंगे। दरअसल ह्यूमन राइट केस नंबर 1 /15 में नगर निगम ने अदालत में उपस्थित होकर कहा था कि वह वादी के दो एकड जमीन पर किसी प्रकार का दखलदांजी नहीं करेगा। अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि कोर्ट में अंडरटेकिंग देने के बाद भी नगर निगम द्वारा वादी के जमीन पर पार्क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि इसके पूर्व अधिवक्ता अमरनाथ तिवारी ने उनके जमीन पर नगर निगम द्वारा जबरन कार्य किए जाने के कारण तत्कालीन धनबाद के एसडीओ राज महेश्वरम, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन कश्यप, सीओ प्रशांत कुमार लायक के विरूद्ध दायर आपराधिक अतिचार, क्षति कारीत करने व आपराधिक अभित्रास का मुकदमा दायर किया था जो अभी अदालत में लंबित है।