मिरर मीडिया : चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से एक बार फिर देश अलर्ट हो चूका है इसी क्रम में भारत में भी प्रधानमंत्री ने हाईलेवल मीटिंग कर जायजा लिया। वहीं आपको बता दें कि विदेशों से कोरोना का नया वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र ने नई गाइडलाइंस जारी की है जिसके तहत 2 प्रतिशत यात्रियों की रेंडम कोरोना सैंपल ली जाएगी।
जबकि विदेश से लौटने वाले को उस देश से वैक्सीनेशन लेना जरुरी होगा। वहीं यात्रा के दौरान अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण अगर पाए जाते हैं तो उसे क्वारंटीन भी किया जा सकता है। और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस 24 दिसंबर से लागू किये जाएंगे।