मिरर मीडिया : खनीज संपदाओं की चोरी के खिलाफ़ लगातर खनन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वावजूद अवैध कोयले का कारोबार रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है, नतीजा धड़ल्ले से जिले में हो रहे कोयले की चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला में धनबाद के बैंक मोड़ के रास्ते अवैध कोयला ले जा रहे ट्रक संख्या JH 10U 3847 को खान निरीक्षक राहुल कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान जब्त किया।
जिसके बाद चालक एवम ट्रक पर लदे करीब 25 टन कोयले को जब्त कर केन्दुआडीह थाने में कोयला कारोबारी पप्पू मंडल, राजेश चौहान, सरफराज, नोनिया, ट्रक चालक व मालिक सहित अन्य के खिलाफ खनिज संपदाओ की चोरी के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह औचक निरीक्षण के दौरान उक्त ट्रक में करीब 25 टन कोयले पाया गया जांच पड़ताल के क्रम में चालक के द्वारा किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं दिखाई गए एवं बताया गया कि उक्त कोयला पप्पू मंडल ,राजेश चौहान, सरफराज, नोनिया एवं अन्य का है। इसके बाद सभी के खिलाफ केन्दुआ डीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बता दें कि इससे पहले भी पप्पू मंडल के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में बबलू खान की हत्या के मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज है वहीं दूसरी ओर खनन विभाग द्वारा खनिज संपदाओं की चोरी में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है ऐसे में पुलिस कितनी जल्दी पप्पू मंडल पर शिकंजा कसती है यह देखने वाली बात होगी।