HomeUncategorizedकर्म के पथ पर सदैव अडिग रहने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की...

कर्म के पथ पर सदैव अडिग रहने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती : प्रधानमंत्री ने नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि

मिरर मीडिया : भाजपा आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती मना रहा हैं। BJP इसे लेकर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और तमाम केंद्रीय मंत्री अटल बिहारी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनको नमन किया और कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनकी लीडरशिप और विजन करोड़ों लोगों को प्रेरित करता है।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिशा निर्देश भी जारी कर करते हुए उनके जन्मदिन को पार्टी स्तर पर पूरे देश में व्यापक रूप में मनाने का आग्रह किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वो देशभर में कार्यक्रम चलाएं और इस दौरान मोदी सरकारी की योजनाओं, सुशासन और कामकाज को लेकर चर्चा करें। अटल बिहारी के जन्मदिन के मौके पर कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम को भी देश भर में आयोजित किए जा रहे हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी की प्राथमिकताओं में हमेशा गांव, गरीब और किसान रहे। संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह अटल जी गांव, गरीब और किसानों की बुलंद आवाज बनें। वाजपेयी जी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ग्रामीण विकास और किसानों की समस्याओं को दूर करने वाली कई योजनाएं लागू की। असल में अटल जी ने  प्रधानमंत्री बनने से पहले अपने संसदीय सफर में  ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कई तरह के अभावों से जूझते देखा था। मानसून पर निर्भर कृषि, गरीबी, निरक्षरता और बेरोजगारी ऐसी समस्याएं थीं जिन्होंने वाजपेयी के संवेदनशील मन को झकझोरा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular