मिरर मीडिया : धनबाद नगर निगम के मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इस फैसले का हाड़ी जाति के लोगों ने स्वागत किया और साथ ही गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर मनोज हाड़ी को अपने प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया। आपको बता दें कि अभी तक नगर निगम के चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मेयर पद आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों में चुनाव लड़ने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है।
वही मेयर पद के प्रत्याशी मनोज हाड़ी ने कहा की अगर वो जीतते है तो वो सबसे पहले शहर में हो रहे जाम की समस्या से निजात के लिए काम करेंगे। इसके अलावा वो धनबाद नगर निगम क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे।