मिरर मीडिया : 10 दिनों से लापता बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने उनके स्वजन बैकमोड़ थाना पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकमोड़ थाना अंतर्गत पुराना बाजार डायमंड क्रॉसिंग पहाड़ी से सब्जी विक्रेता की 13 वर्षीय बेटी नंदनी कुमारी 21 दिसंबर से लापता है। वहीं इस बाबत शुक्रवार को लड़की के परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाना पहुंचे।
वहीं जानकारी देते हुए लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी नंदिनी कुमारी कक्षा सातवीं की छात्रा है। वह पिछले 10 दिनों से लापता है। जिसकी शिकायत बैंक मोड़ थाना में की गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। जबकि इस सन्दर्भ में उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन भी की है पर उसका कहीं पता नहीं लग पाया है।