समस्याओं के निष्पादन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
मिरर मीडिया : शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार में लोगों ने भूमि, रोजगार, स्वास्थ्य समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ सहित अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।
वहीं कलियासोल प्रखंड से आये एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि बिहार सरकार द्वारा 50 वर्षों पहले बंदोबस्ती कर उसे जमीन दी गई थी। विगत 50 वर्षों से वे उस जमीन पर खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। विगत कुछ दिनों से दबंगों द्वारा जमीन पर जबरन बुलडोजर चलाकर उसे तहस-नहस किया जा रहा है। उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर अंचल अधिकारी कलियासोल को जांच कर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
तोपचांची प्रखंड से आये एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई पर जमीन पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण की शिकायत उपायुक्त से की।