जमशेदपुर : नए साल के आगमन पर अवैध शराब बिक्री, शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी तरह से अवैध शराब की बिक्री नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। उपायुक्त विजया जाधव द्वारा सभी अंचलाधिकारी व कार्यापालक दण्डाधिकारी को आबकारी विभाग तथा संबंधित थाना की पुलिस बल के साथ लाइन होटल व ढाबों में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देश देते हुए कहा कि अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करते हुए लगातार जांच अभियान चलायें। चूंकि यह नए साल के जश्न का मौसम है, इसलिए नजर रखें और आस-पास के राज्यों से सड़क या किसी भी माध्यम से आने वाली अवैध शराब पर रोक लगाएं।

उपायुक्त ने कहा कि नया वर्ष खुशियां मनाने के लिए है ना कि शराब पीकर हुड़दंग करने और दूसरों की खुशियों में बाधा उत्पन्न करने के लिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष की खुशियों का आगमन अपने परिवारजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाएं, दूसरों की भावनाओं का भी सम्मान रखें।