मिरर मीडिया : अतिक्रमण को लेकर शहर में लगातार चलाये जा रहें अभियान में कई क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया है पर थोड़े ही समय के बाद मुक्त किये गए जगहों पर फिर से दुकाने सजने लगी सड़क के किनारे ढेले खोमचे भी लगने लगी। आलम ये है कि फिर से वही जाम की समस्या।
आपको बता दें कि हीरापुर में तो कई ऐसे दुकानें है जहाँ सामने सीढ़ी या चबूतरा देकर अतिक्रमण किया गया है जो आज भी जस का तस है। हालांकि ये बात अलग है कि पदाधिकारी की नज़र इस ओर नहीं पड़ती है। आसमान से टपके और खजूर पर अटके की कहावत आज के अतिक्रमण पर कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। खैर अब एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त करने का प्रयास किये जाने की कवायद शुरू की गई है जहाँ देखना होगा की वो स्थान कबतक और कितना अतिक्रमण मुक्त रह पाता है।
आपको बता दें कि एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त करने का फरमान जारी किया गया है जिसके अनुसार हीरापुर हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार तक मुख्य सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को 4 जनवरी 2023 को हटाया जाएगा।
वहीं इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि हीरापुर हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार तक मुख्य सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुधवार, 4 जनवरी 2023, को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त सड़क पर अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है और साथ ही साथ यातायात परिचालन भी प्रभावित हो रहा है।
अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं सशस्त्र बल के प्रभारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप एवं कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धनबाद थाना के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर उपरोक्त सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
अब अतिक्रमण पर की जाने वाली ये कार्रवाई जमीनी स्तर पर कितना समय तक टिकता है ये तो समय ही तय करेगा।

