मिरर मीडिया : प्रतिबंधित मांस खिलाकर धर्मपरिवर्तन कराने का मामला पहले साहिबगंज और अब हजारीबाग में सामने आया है जिसको लेकर भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी नें हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। इस बाबत ट्वीट कर लिखा है।
पहले साहिबगंज और अब हजारीबाग, दोनों जगहों पर गोमांस खाने से इनकार करने पर आदिवासी युवक की पिटाई की गई। उनको पीटने वाले कौन थे ?
आदिवासी समाज को बर्बाद करने वाले तुष्टिकरण की इस राजनीति के भयंकर परिणाम होंगे, लिखकर रख लिजिए हेमंत सोरेन जी।
हेमंत जी, आपके आदिवासी समाज को सत्यानाश करने वाले कर्मों को देखकर जयचंद और मीर जाफ़र की आत्मा भी विश्वासघात का उनका रिकार्ड टूटता देख लाज के मारे पानी-पानी हो रहे होंगे।
गौरतलब है कि हजारीबाग के बरिया जिला में आदिवासियों को मुस्लिम शख्स ने गो मांस खिलाने का मामला में शख्स खलील मियां और उसके साथी को मास्टर माइंड बताया जा रहा है। जहाँ हिंदू संगठनों ने भरी विरोध किया है। वहीं खलील मियां को गिरफ्तार कर लिया है।