जमशेदपुर : आकाशवाणी जमशेदपुर के प्रोग्राम हेड आत्मेश्वर झा चार जनवरी को आकाशवाणी क्योंझर में योगदान करेंगे। आज मंगलवार को आकाशवाणी जमशेदपुर में कृषि व गृह एकांश के कक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर झा को समानुदेशितियों ने पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट की।

सभी का रहा सहयोग, मिस करेंगे- आत्मेश्वर् झा
श्री झा ने कहा कि जब तक वे इस केन्द्र में रहे, सभी का सहयोग रहा। सभी के साथ बहुत ही अच्छा संबंध रहा। कहा कि वे यहां के सभी कर्मियों व सदस्यों को मिस करेंगे।

जुलाई’ 25 में होंगे सेवानिवृत्त
उन्होंने समानुदेशितियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आप अपने कार्य की गुणवत्ता का हमेशा ध्यान रखें, नित नया करें और अच्छा करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में सेवा निवृत्त होंगे। फिलहाल उनका फोकस आकाशवाणी क्योंझर पर रहेगा। उपस्थित कंपियरों ने श्री झा को आगे के सफ़र के लिए शुभकामनाएं दी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आत्मेश्वर झा के विदाई समारोह में नीलू कुमारी, संतोषी झा, कुमारी जयश्री, संजय प्रसाद, शशांक शेखर, राजेश कुमार, अनिमेष बख्शी, सुरेन्द्र टुडू, प्रवीण सेठी और अंजला जोशी आदि मौजूद थे।