मिरर मीडिया : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। गोला गोली कांड में विधायकी गवां चुकी ममता देवी की सीट खाली होने से रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव होना सुनिश्चित हुआ है।
वहीं उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एक टीम कल रामगढ़ का दौरा भी करेगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने आज रांची में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के साथ ही विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी।
चुनाव आयोग की तैयारियों के मद्देनजर अगले 2 महीने यानी मार्च में विधानसभा उपचुनाव होने के संभावना है। वही इधर मतदाता सूची के संबंध में के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की संख्या में लगभग 2.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एक जनवरी 2023 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं की संख्या में कुल 5,40,360 वृद्धि हुई है, जो कि लगभग 2.25 प्रतिशत है।
इस बाबत के रवि कुमार ने बताया कि प्ररूप प्रकाशन की तुलना में पुरूष मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 2,37,872 है , जो कि लगभग 1.92 प्रतिशत है। वहीं प्ररूप प्रकाशन की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में कुल वृद्धि 3,02,406 है जो कि लगभग 2.60 प्रतिशत है।