मिरर मीडिया : झारखंड के धनबाद के करीब 14 ठिकानों पर आयकर की बड़े पैमाने पर सर्वे की जा रही है। बता दें कि धनबाद के बड़े व्यवसाई शम्भूनाथ अग्रवाल के 14 ठिकानों पर धनबाद, पटना एवं कोलकाता की टीम सर्वे शुरू कर दी है। इस सर्वे में विभाग के 60 अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम शिवशम्भू ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, शिवशम्भू कंक्रीट प्राइवेट लिमिटेड, होटल मधुबन गोविंदपुर धनबाद, जय माता अम्बे सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दो राइस मील, शंभु प्लाजा गोविंदपुर, श्री कल्याणी एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड, शिवशम्भू स्टोन क्रशर सहित कोलकाता में ऑफिस और कई अन्य ठिकानों पर भी सर्वे कर रही है।

