मिरर मीडिया : आग से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर आज डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल सिंदरी में फायर स्टेशन सिंदरी द्वारा प्रदर्शन कर कई निर्देश दिए गए। इस प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रभारी सुमंत कुमार सिंह, मो फरीद, दिनेश कुमार गुप्ता, खेलराम हांसदा की टीम ने बच्चों को आग लगने पर किये जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से समझाया इसके साथ ही विद्यालय एवं घरों में अग्नि सुरक्षा रख-रखाव संबंधी निर्धारित उच्च मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने की सलाह दी।

बताया गया कि कूड़ा करकट वाले कन्टेनर को अच्छी तरह से ढ़ककर रखें और उन्हें नियमित रूप से खाली करते रहें,ज्वलनशील सामग्री को आग के श्रोत से दूर रखें। सभी निकास द्वारों को किसी भी प्रकार की बाधाओं से हर समय मुक्त रखें।
तेल और गैस के रिसाव को तुरंत रोकें एवं फैले हुए ज्वलनशील सामग्री को साफ ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में वेल्डिंग / कटिंग और ताप उत्पन्न करने वाले अन्य कार्यों के लिए कार्य परमिट अनुदेशों का कड़ाई से पालन करें। एक दूसरे से प्रतिक्रिया करने वाले रसायनों का अलग-अलग भण्डारण करें। जहाँ ज्वलनशील वस्तुओं का भण्डारण और प्रयोग होता है, वहाँ हवा आने जाने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ें।

इस बाबत उन्होंने बताया कि धुम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित हो और आग से बेअसर रहने वाले विद्युत उपकरणों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फ्यूजों और कण्ट्रोल बाक्सों की सफाई करके उन्हें बंद कर दें। मल्टी सॉकेट कनेक्शन से बचें। वहीं विद्युत संबंधी मरम्मति का कार्य प्रशिक्षित कर्मियों से ही कराया जाय। क्षतिग्रस्त विद्युत तारों का उपयोग नही करें और अस्थायी कनेक्शन लेने से बचें। घर्षण के कारण ताप पैदा होने से रोकने के लिए सभी मशीन, उपकरणों के ल्यूब्रीकेशन तथा रख-रखाव का ध्यान रखें और उनका एलाइनमेंट कराते रहें।
बचाव प्रदर्शन में प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि सुरक्षा मानकों का अनुपालन करके हम आग से होने वाली हानियों को कम कर सकते हैं।

