भू-अर्जन की समीक्षा बैठक, में कई आवश्यक दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
4 Min Read

जमशेदपुर : अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा द्वारा समाहरणालय सभागार में जिला भू अर्जन से अर्जनाधीन परियोजनाओं की समीक्षा किया गया। बैठक में पथ निर्माण विभाग द्वारा अर्जनाधीन कोवाली-डुमरिया पथ व कोवाली-लाईलम पथ के मौजा कोवाली में लंबित मुआवजा वितरण के लिए सभी संबंधित विभागों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन कर रैयतों का आपत्ति निराकरण करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। इस पथ में रैयतों को संरचना का मूल्यांकन व पथ की चौड़ाई को लेकर आपत्ति है। बॉसदा-पथरा पथ के मौजा–धोलाबेड़ा में लंबित निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एक पंचाट का भुगतान के संबंध में कनीय अभियंता के द्वारा पृछा किये जाने पर दो दावेदारों में वास्तविक दखलकार का प्रतिवेदन अंचल से प्राप्त कर भुगतान करने का निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।

मुसाबनी–डुमरिया–अस्थाकोवाली–कोयमा पथ पर सेतु निर्माण कार्य में मौजा-गुड़ाबान्दा का स्थल विवाद का निपटारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गुडाबान्दा द्वारा कर दिया गया है, इस पर वितरण की कार्रवाई अविलम्ब करने का निदेश दिया गया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बेगनाडीह-पोटका पथ के मौजा-उपरडीहा व मुसाबनी-डुमरिया-अस्थाकोवाली-कोयमा पथ के मौजा-बड़ाकांजीया में विभाग द्वारा अधियाचना के बिना निर्माण कार्य करने का आवेदन की जानकारी पथ निर्माण विभाग के अभियंता को दी गई। इस पर पथ निर्माण विभाग के अभियंता को अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जांच कर अधियाचना जिला भू अर्जन कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया। पिताजुड़ी-गुडाबान्दा पथ के मौजा–बड़ागैडीयास में स्थल पर कार्य को रोके जाने की बात कनीय अभियंता, पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया। लेकिन किस व्यक्ति व पंचाटी द्वारा कार्य बाधित किया जा रहा है, इसकी जानकारी नही दी गई। अपर उपायुक्त द्वारा भू अर्जन पदाधिकारी को इसकी जांच के लिए संबंधित भू अर्जन अमीन को कनीय अभियंता व संवेदक से सम्पर्क स्थापित कर आपत्तिकर्ता का आपत्ति निराकरण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया।

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट पहुंच पथ में अधिसूचना जारी किये जाने की जानकारी भू अर्जन पदाधिकारी द्वार दी गई। अपर उपायुक्त द्वारा ससमय भू अर्जन की प्रक्रिया पूरा कर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मानगो नगर निगम क्षेत्रान्गर्त (वार्ड 8) में अर्जनाधीन भूमि का अवार्ड करने की जानकारी दिया गया। अपर उपायुक्त द्वारा संबंधित रैयत को शीघ्र नोटिस कर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। रेल विकास निगम लिमिटेड की परियोजना मौजा–चन्द्ररेखा में गालुडीह-राखामाईस के बीच थर्ड लाईन अधिष्ठापन का कार्य के लिए अर्जन की जाने वाली भूमि का प्रारंभिक अधिसूचना शीघ्र करने के लिए अपर उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया। भादोडीह सतनाला बोड़ाम माधवपुर पथ में अधियाची विभाग को लंबित राशि शीघ्र जिला भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ताकि पंचाटियों को मुआवजा भुगतान किया जा सके। पथ निर्माण विभाग अन्तर्गत अर्जित भूमि का अधियाची विभाग के पक्ष में नामान्तरण के लिए पूर्व में अर्जित प्लॉटों का मौजावार सूची उपलब्ध करा दिया गया है, अपर उपायुक्त द्वारा शेष अर्जनाधीन भूमि की सूची उपलब्ध कराने के लिए निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। वहीं पथ निर्माण विभाग को संबंधित अंचल में सम्पर्क स्थापित कर दाखिल खारिज के लिए आवेदन करने का निदेश दिया गया है। एनएच 33/6 (जमशेदपुर से महुलिया व महुलिया से बहरागोड़ा खण्ड) के पुतरू टॉल प्लॉजा में लंबित मुआवजा वितरण करते हुए आरबिट्रेशन में सुनवाई करते हुए अंतिम आदेश पारित करने पर विचार विमर्श किया गया।

मौजा–देवघर में प्रस्तावित डबल डेकर निर्माण के लिए प्रस्तावित भू खण्डों से अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही कार्रवाई को अविलम्ब पूरा करने पर चर्चा किया गया। एन.एच. 33 के नामान्तरण कार्य को पूरा करने के लिए अंचल अधिकारियों से नियमित समीक्षा करने के लिए निदेश दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *