मिरर मीडिया : शहर के पुराना बाजार में अब ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। पिछले दिनों एसडीएम कार्यालय में हुए बैठक में यह निर्णय लिया गया था। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रेम तिवारी ने की थी, जिसमें डीएसपी लॉ एंड आर्डर, डीएसपी ट्रैफिक एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पुराना बाजार के अंदर ई-रिक्शा की नो-एंट्री रहेगी। जो नए रूट तय किया गया है, उसके अनुसार साउथ साइड एप्रोच रोड होते हुए रेलवे फाटक सिनेमा रोड, टिकयापाड़ा, टेंपल रोड से हावड़ा मोटर की ओर निकलेगा। यहां से पुराना बाजार पानी टंकी और टेलीफोन एक्सचेंज रोड होते हुए फिर से एप्रोच रोड पहुंचना है, जिन्हें शक्ति मंदिर की तरफ जाना है, वह हावड़ा मोटर होते हुए शक्ति मंदिर की तरफ रवाना होंगे।

गाैरतलब है कि व्यवसायियाें व चैंबर ने ई-रिक्शा चालक और दुकानदारों के बीच हुई लड़ाई को लेकर शिकायत की थी। यह लड़ाई अक्सर जाम होने की वजह से होती थी। बैठक में शहर के कुछ अन्य हिस्साें में भी ई-रिक्शा के लिए रूट तय किए गए।

