Homeराज्यJamshedpur Newsजुगसलाई में मिली महिला की सड़ी गली लाश, इलाकें में सनसनी

जुगसलाई में मिली महिला की सड़ी गली लाश, इलाकें में सनसनी

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड छप्पन भोग के पीछे 45 वर्षीय महिला की सड़ी गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने महिला का शव देखते ही जुगसलाई पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जुगसलाई थाने के सब इंस्पेक्टर हरिमोहन झा ने बताया कि सड़ी गली लाश मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा पूछताछ के दौरान पता चला महिला भीख मांग कर जीवन गुजर बसर करती थी।

Most Popular