मिरर मीडिया : सताक्षी महिला मंडल द्वारा सोमवार को आफिसर क्लब मुगमा में आगामी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 44 असहाय ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री के रूप में चावल,चूड़ा, गुड़,चना एवं बादाम पट्टी बांटा गया।

जानकारी देते हुए शाखा की सचिव राखी श्रीवास्तव ने बताया कि सताक्षी महिला मंडल के अध्यक्ष पुष्पिता पंडा के निर्देशानुसार आफिसर क्लब मुगमा शाखा की अध्यक्ष

सूचालिता नायक के कुशल नेतृत्व में मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए जरूरतमंद गरीब असहाय ग्रामीणों के बीच सूखा खाद्य सामग्री के रूप में चूड़ा, गुड़, चना,चावल एवं बादाम पट्टी का वितरण किया गया।