मिरर मीडिया धनबाद : हीरापुर में दुकान के उपर अवैध ढलाई करा रहें दुकान पर नगर निगम ने सख़्ती दिखाते हुए तोड़ने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि हीरापुर में SDM आवास के ठीक सामने विपरीत दिशा में काली मंदिर के पास एक दुकान के ऊपर रात को चोरी छिपे अवैध तरीके से ढलाई कराई जा रही था। जबकि निगम द्वारा जब दुकान आवंटन की जाती है उसपर किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है।

पर वहीं इसके इतर मनोरंजन सिंह के नाम पर आवंटित इस दुकान के ऊपर सीमेंट का पक्का पर अवैध दलाई कराया जा रहा था।
इधर स्थानिय की शिकायत पर जब इसकी सूचना निगम को मिली तो मौके पर निगम के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा एवं अन्य अधिकारी निरिक्षण करने पहुंचे और जब दुकान के ऊपर चढ़कर देखा तो सीमेंट ढलाई निर्माण पाया। वहीं इस संदर्भ में सिटी मैनेजर ने बताया कि यह एक अवैध है जिसे हटाने के लिए आवंटित दुकानदार को निर्देश दे दिए गए हैं अगर दलाई नहीं हटाया जाता है तो निगम के द्वारा ऊपर किये गए निर्माण को तोड़कर हटा दिया जाएगा।
इधर दुकानदार मनोरंजन सिंह ने बताया कि इसे लेकर निगम के अधिकारीयों से बात हो गई है।
जबकि सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है। यह निर्माण गलत तरीके से किया जा रहा है जिसे तोड़ दिया जाएगा।
वही निगम के कर्मी द्वारा रात में ही तोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई
गौरतलब है कि निगम द्वारा क्षेत्र में कई ऐसे दुकान आवंटित किये गए हैं जिसपर अलग से निर्माण नहीं किया जा सकता पर कई दुकान ऐसे हैं जो रात के अंधेरे में चोरी छिपे निर्माण करा लेते हैं। जिसपर अब निगम सख़्ती से कार्रवाई करेगी।