जमशेदपुर : सोनारी में युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और उसका विरोध करने पर गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती और उसके परिवार ने सोनारी थाने में 3 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती सोनारी आशियाना गार्डन की रहने वाली है। आरोपियों में पड़ोस के रहने वाले आशियाना गार्डन आदर्श नगर के पार्थ चौबे, अंशु चौबे और धनंजय चौबे शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी पिछले 6 माह से युवती की मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान कर रहे थे। वहीं जब युवती ने मैसेज भेजने का विरोध किया तब उसके साथ सभी आरोपियों ने छेड़खानी की। गाली गलौज भी करने का आरोप लगाया गया है। युवती और उसके परिवार के लोगों ने आरोपियों को कई बार मैसेज भेजने से मना किया लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा था। आखिरकार तंग आकर परिवार के लोग मामले को सोनारी थाना पहुंचे और सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। बहरहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
युवती के फोन पर भेजा अश्लील मैसेज, विरोध करने पर गाली-गलौज, प्राथमिकी दर्ज
