जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस अभियान जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में एनएच्-33 में अवस्थित इरफान बॉडीबिल्डर, क्लासिक ऑटो वर्क्स, झारखंड ऑटोमोबाइल सर्विस इत्यादि दुकानों प्रतिष्ठानों में जांच किया गया और ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों से कुल 10000 जुर्माना वसूला गया। बता दें कि मानगो नगर निगम अंतर्गत सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकान, गैरेज, होटल, क्लीनिक, गोडाउन ,बैंक्विट हॉल, हॉस्टल, लॉज इत्यादि व वैसे सभी प्रतिष्ठान जिनका उपयोग गैर आवासीय प्रयोजन के लिए किया जाता रहा है, उन्हें झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत ट्रेड लाइसेंस जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा तथा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों व्यवसायियों से अपील किया है कि 31 जनवरी तक ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करें। आज के अभियान में परिछेमान कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, नगर प्रबंधक निशांत कुमार, नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव तथा अन्य कार्यालय कर्मी शामिल थे।

