झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ धनबाद जिला वार्षिक महा अधिवेशन में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री
मिरर मीडिया : झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ का धनबाद जिला वार्षिक महा अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पट शामिल हुए।
इस बाबत मीडिया को सम्बोधित करते हुए झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद जिले में हो रही अवैध उत्खनन एवं भू धंसान की घटनाओं के लिए कोयला कंपनियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें अपने दायित्व का निर्वाह करने एवं कोयला उत्खनन के बाद उसकी भराई कराने संबंधी कार्यों को करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने जिले में हो रही अवैध उत्खनन के लिए CISF को जिम्मेवार ठहराते हुए उसके दायित्वों का निर्वाह करने की बात कही है।
इससे पूर्व धनबाद पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की एवं विधि व्यवस्था सुधार का निर्देश दिया, जिले में विकास के कार्यों को तेजी से संपन्न कराने संबंधी निर्देश भी मंत्री ने दिया।