मिरर मीडिया : धनबाद में गोलीबारी की घटना अब मानो आम बात हो गई है। एक की जांच ख़त्म नहीं हुई की दूसरी शुरू हो गई। कोयले के वर्चस्व की लड़ाई में आए दिन फायरिंग, बमबाजी की घटनाएं सामने आती रहती है। बता दें कि कोयले के वर्चस्व को लेकर एक बार फिर बरोरा के अपर मंदरा और माथाबांध बाघमारा में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई है।
हालांकि किसी को गोली लगने या मौत होने की खबर नहीं है। जबकि मारपीट में दोनों तरफ के चार लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष मंदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार और दुसरे पक्ष के चन्द्रदीप पाण्डेय और सुरेश पाण्डेय गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
खबर के अनुसार यह फायरिंग का मामला कोयले के अवैध कारोबार से जुडा है। जहाँ अवैध कोयला लदा ट्रक ले जाने वाला रास्ता को एक पक्ष ने रैयती जमीन बताकर ट्रक जाने से रोक दिया जिसपर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है दोनों पक्षों में इस घटना से लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। इतना ही नहीं फायरिंग के अलावा घर में घुसकर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बरोरा और बाघमारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक दहशत गर्द भाग चुके थे। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और दो खाली खोखा बरामद किया है। सूत्रों कि माने तो इस खूनी झड़प में बारह राउंड से अधिक फायरिंग की गई है।

