मिरर मीडिया : हीरापुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के गली नंबर 15 में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग आवासीय परिसर के बीचोबीच झाड़ी में लगी थी।

इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी फोन किया गया जिसके बाद तत्काल अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची हालांकि तब तक स्थानियो की मदद से आग बुझा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। इस दौरान किसी प्रकार का कोई नुकसान होने से पहले आग पर काबू पा लिया गया।