मिरर मीडिया : रसोई पर महंगाई भारी पड़ने लगी हैं। दरअसल 17 अगस्त को LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे और फिर अब 1 सितंबर से गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14.2 किलो वाले गैर सब्सिडी LPG सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं तो 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी प्रति सिलेंडर 75 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।
देश के प्रमुख चार महानगरो पर नज़र डाले तो इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 859.50 रुपये का मिलने वाला 14.2 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर अब 884.5 रुपये का हो गया है। मुंबई में भी 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर का रेट अब 884.5 रुपये है, जबकि अबतक ये 859.50 रुपये था। कोलकाता में LPG सिलेंडर का रेट 886 रुपये से बढ़कर 911 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।जबकि चेन्नई में LPG सिलेंडर के लिए आज से आपको 900.50 रुपये देने होंगे, जो कि कल तक 875.50 रुपये था।