HomeधनबादDhanbadअभिभावक परेशान : अधिकारी अंजान : नहीं मिलता समाधान : प्राइवेट स्कूल...

अभिभावक परेशान : अधिकारी अंजान : नहीं मिलता समाधान : प्राइवेट स्कूल में नए सत्र के साथ ड्रेस और किताबों को लेकर शुरू हुई चिन्हित दुकानों की मनमानी

मिरर मीडिया धनबाद : नए सत्र शुरू होने के साथ बच्चों को लेकर अभिभावकों की चिंता भी शुरू हो गई है। जिले में निजी विद्यालयों द्वारा जारी फरमान के साथ ड्रेस और किताबों को लेकर निर्धारित दुकानों में आपाधापी शुरू हो गई है। बच्चों की नई और अगली कक्षा में प्रवेश के साथ अब विद्यालय द्वारा तय की गई दुकानों से किताब एवं ड्रेस के लिए हर विद्यालय से एक एक दुकान निर्धारित और चिन्हित की गई है।

और वहीं निर्धारित तय दुकानों के साथ ही शुरू होती है दुकानदारों की मनमानी। जिसके बाद यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की मनमाना दाम देने
को अभिभावक मजबूर है। अब बच्चों के लिए किताबें और ड्रेस बेहद जरुरी है तो मजबूरन अभिभावकों को खरीदना भी पड़ रहा है।

वहीं अभिभावकों कि माने तो शहर के माधुरी पैलेस, बरटांड, हीरापुर सहित कई जगहों में संचालित ये बुकस्टोर के संचालक भी मनमानी के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं रखते मिलीभगत के साथ अपनी मनमर्जी भी करते हैं। इधर दुकानदारों कि माने तो उन्हें ऊपर से नीचे तक चढ़ावा देना पड़ता है इसलिए इसमें कोई भी गुंजाईश नहीं।

आपको बता दें कि जहाँ किताबें बदली है वहीं सप्ताह में दो तरह के अलग अलग ड्रेस है जबकि किसी भी कार्यक्रम के लिए स्पेशल अलग ड्रेस भी लेना पड़ता है। वहीं इस बाबत अभिभावकों में भी काफी नाराजगी देखी जा रही है जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक का कहना है कि अभीतक कोई भी अभिभावकों द्वारा इस सन्दर्भ में लिखी शिकायत नहीं की गई है वहीं अगर शिकायत मिलती है तो इसपर कार्रवाई की जाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular