सस्ती दरों पर धनबाद के लोगों को मिलेगी दवाईयां : जिले के 259 पंचायतों में जेनेरिक दवा दुकान खोलने की शुरू हुई कवायद

0
38

मिरर मीडिया : लोगों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु जेनेरिक दवा दुकानों को बढ़ावा दिया जा रहा है इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देश के बाद अब धनबाद के कुल 259 पंचायतों में जेनेरिक दवा दुकान खोलने की कवायद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से शुरू की जा रही है।

आपको बता दें कि इस बाबत पंचायत स्तर पर जेनेरिक दवा दुकान खोलने के लिए किसी भी प्रकार की फार्मासिस्ट की जरूरत नहीं होगी। पंचायत से योग्‍य युवाओं को जैविक दवा दुकान के लिए रखा जाएगा। इसके लिए जल्द युवाओं से आवेदन भी मांगे जाएंगे।

जैविक दवा दुकान के लिए तमाम खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र और राज्य सरकार करेगी। इसमें लाभुक अथवा दूसरे किसी को राशि लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। जबकि उन्होंने कहा कि दवा दुकान के लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग से टीम निगरानी करेगी।

इस सन्दर्भ में धनबाद सिविल सर्जन ने बताया इसके लिए पंचायत सचिव को आवेदन करना होगा। इसके बाद ब्लॉक स्तर होते हुए जिला स्तर पर उम्मीदवार का चयन होगा। विदित हो कि धनबाद में फिलहाल 4 जगहों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र चलाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here