Homeधनबादएमआर अभियान को लेकर धनबाद सदर में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की...

एमआर अभियान को लेकर धनबाद सदर में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न : 9 माह से 15 वर्ष तक के 1 लाख 90 हज़ार से अधिक बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य

मिरर मीडिया : आगामी अप्रेल माह में होने वाले एमआर अभियान को लेकर के धनबाद सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई।

बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी जोन के सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि अपने-अपने जोन में आईईसी को लेकर कार्यक्रम करें और स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधि को अभियान के बारे में जागरूक करें। साथ ही माइक्रोप्लान के लिए जिस स्कूल से फॉर्म नहीं आए हैं वहां जा जाकर प्रिंसिपल से मिलकर को-ऑर्डिनेट करें। शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर और प्रचार प्रसार से अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि धनबाद सदर में 9 माह से 15 वर्ष तक के 1 लाख 90 हज़ार से अधिक बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है।

बैठक में सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉ अमित कुमार तिवारी ने कहा कि अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका लगाया जाएगा। अगर बच्चे ने पहले भी टीका लिया है तो भी उसे टीका दिया जाएगा। कहा खसरा रोग के सफाई तथा रूबेला को नियंत्रित करने के लिए बच्चों को यह टीका दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉ अमित कुमार तिवारी, एमओआईसी डॉ अनिता चौधरी, बीईओ, एमओ, बीपीएम समेत कई लोग मौजूद रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular