मिरर मीडिया : आज देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा हैl वहीँ इस अवसर पर शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान को सम्मान देने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक कदम आगे ले जाने के लिए शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षक पर्व मना रहा हैl राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया l
वहीँ राष्ट्रपति ने पुरस्कार पाने वाले सभी शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि उनका यह विश्वास और मजबूत होता है कि, भावी पीढ़ियों का निर्माण सुयोग्य शिक्षकों के हाथों में सुरक्षित हैl उन्होंने कहा, हमारी शिक्षा-व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों तथा नागरिकों के मूल कर्तव्यों के प्रति निष्ठा उत्पन्न हो, देश के प्रति प्रेम की भावना मजबूत बने तथा बदलते वैश्विक परिदृश्य में वे अपनी भूमिका के बारे में सचेत रहें।
गौरतलब है कि, आज से शिक्षक दिवस 05 सितंबर के दिन से शिक्षा मंत्रालय के तहत शिक्षक पर्व-2021 की शुरुआत भी होगी। कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा और 17 सितंबर तक जारी रहेगा। शिक्षक दिवस हर साल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है जिनका जन्म 05 सितंबर 1888 में हुआ था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति और बाद में भारत के दूसरे राष्ट्रपति बने।