HomeUncategorizedमनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी ने अनिल देशमुख के खिलाफ जारी किया...

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी ने अनिल देशमुख के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

मिरर मीडिया : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद देशमुख अब देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। बता दें कि इस मामले में पांच बार समन भेजने के बावजूद भी अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय के सामने हाजिर नहीं हुए हैं। वहीँ अब ईडी का कहना है कि,अनिल देशमुख से किसी भी तरह से संपर्क नहीं हो पा रहा है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि, वह कहां पर हैं।

एजेंसी की इस कार्रवाई के बाद अब देशमुख की गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है। इसी मामले में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव और निजी सहायक संजीव पलांडे व कुंदन शिंदे को ED ने 26 जून को अरेस्ट किया था। दोनों के खिलाफ 23 अगस्त को चार्जशीट भी दायर की गई थी।

लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अनिल देशमुख पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी हैl ईडी का मानना है कि, अब वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं इसलिए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। देशमुख को खोजने के लिए ईडी कई जगहों पर छापेमारी भी कर चुकी हैl

जानकारी के मुताबिक, सर्कुलर उनके खिलाफ दर्ज कथित 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में जारी किया गया हैl लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद देशमुख देश छोड़कर नहीं जा सकेंगेl

Most Popular