मिरर मीडिया : विवादों में घिरे विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुलपति को लेकर मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। पहले बीएड के छात्रों ने अनियमितता को लेकर सड़क जाम कर विरोध जताया था वही अब धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहें है। इस बाबत कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ नारे के साथ काफी संख्या में छात्रों का हुजूम देखने को मिला।
इधर जयराम महतो ने भी बीएड के छात्रों द्वारा दिए जा रहे धरना में शामिल हुए और समर्थन देते हुए कहा कि झारखंड का सिस्टम पूरी तरह ठप हो चुका है पंगु बन गया है और उसी का दुष्परिणाम है कि बीएड के छात्र आज सड़क पर उतर आएं हैं। जबकि 60-40 नियोजन नीति के ख़िलाफ भी छात्र संगठन द्वारा रांची में तीन दिवसीय आंदोलन किया जा रहा है।
वहीं छात्रों ने कहा कि जिन्हें भी फेल किया गया है सभी को पास किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा जबतक की VC हमारी मांगो को पूरा नहीं करते हैं।