मिरर मीडिया : सड़क किनारे लगाए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा लगातार करवाई की जा रही है इसी के निहित बुधवार को नगर निगम की टीम द्वारा रणधीर वर्मा चौक से पुलीस लाईन तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया साथ ही दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के चेतावनी भी दी गई।

इस दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारो से जुर्माना वसूला गया और पॉलिथीन को भी जब्त कर लिया गया। रणधीर बर्मा से पुलिस लाइन तक सड़क किनारे दोनों और लगे अवैध दुकान के संचालकों से एक-एक कर जुर्माना वसूला गया और चेतावनी दी गई।

पूरे मामले पर मिरर मिडिया से जानकारी साझा करते हुए सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि लगातार निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ करवाई जारी है आज रणधीर वर्मा से सरायढेला तक कार्रवाई करनी है अवैध दुकान लगाने वाले संचालकों से 200 से लेकर 25000 तक जुर्माना वसूलने के नियम है अब तक किसी से 200 तो किसी से 500 जुर्माना वसूला गया है साथ ही चेतावनी भी दे दी गई है 2 दिनों के अंदर अगर ये लोग दुकान नहीं हटाते हैं तो अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा साथ ही नुकसान की भरपाई जुर्माना के रूप गमें दुकानदारों से वसूला जाएगा।
बता दें कि उपायुक्त संदीप सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में निगम को सड़क किनारे लगे अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद रणधीर वर्मा से डीआरएम चौंक तक अतिक्रमण हटाया गया वही अब सरायढेला तक अतिक्रमण हटाने की कवायद की जा रही है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि शहर के हर इलाकों में जहां पर अवैध अतिक्रमण है उसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।