मिरर मीडिया : बीती रात बलियापुर पंचायत में हुए विषाक्त भोजन से बीमार बच्चों के मामले में उपायुक्त ने जांच कमिटी गठित कर दी है।
पूरे मामले पर मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि बलियापुर पंचायत अंतर्गत करमाटांड में फूड प्वाइजनिंग की वजह से कई लोगों के बीमार होने की सूचना थी। पूरे मामले की जांच को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बलियापुर पंचायत में भोगता मेला के दौरान चाट, गुपचुप व अन्य समान खाने के बाद काफी संख्या में बच्चे सहित बड़े बीमार हो गए थे, सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को एसएनएमएमसीएच भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज किया गया।
अब खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता को लेकर उपायुक्त ने जांच कमिटी गठन कर दी है। जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी