जमशेदपुर : सभी प्रखण्ड व शहरी क्षेत्र में दिव्यांगता सह पेंशन शिविर का आयोजन 20 अप्रैल से 22 मई तक किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलखो ने मुखियागण के साथ वर्चुअल बैठक कर सहयोग की अपील किया। इन शिविर में दिव्यांगता जांच के अलावा योग्य लाभुकों का शत् प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना व HIV / AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन), स्वीकृत पेंशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण से संबंधित आवेदनों का जांचोपरान्त नियमानुसार निष्पादन भी किया जा रहा है। स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से लाभ देने के लिए पेंशन फॉर्म भी शिविर में भरा जा रहा। पदाधिकारियों ने सभी मुखियागण से अपील करते हुए कहा कि अपने पोषक क्षेत्र के सभी छूटे हुए सुयोग्य लोगों जिन्हें पेंशन योजना का लाभ दिया जा सकता है, उन्हें कैम्प में जरूर भेजें। साथ ही दिव्यांगजनों को भी कैम्प को लेकर जागरूक करें। ताकि वे विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी जांच कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवा सकें। सभी शिविरों के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साईक्लोजिस्ट की प्रतिनियुक्ति की गई है।
आगामी शिविरों की तिथि व स्थान
- 26.04.2023- मानगो नगर निगम, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र
- 28.04.2023- अनुमण्डल स्वास्थ्य केन्द्र, घाटशिला
- 29.04.2023- सामुदायिक भवन, धातकीडीह
- 02.05.2023- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बोड़ाम
- 03.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जुगसलाई
- 04.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुसाबनी
- 08.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र भवन, बिरसानगर
- 09.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरिया
- 10.05.2023- सोनारी कागल नगर, सामुदायिक भवन
- 11.05.2023- पंचायत भवन, सिंहपुरा (गुड़ाबान्दा प्रखण्ड)
- 13.05.2023- सामुदायिक भवन, पारडीह
- 15.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बहरागोड़ा
- 17.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, भालुबासा
- 18.05.2023- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चाकुलिया
- 20.05.2023- शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, राम जनम नगर, कदमा
- 22.05.2023 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धालभूमगढ़

