मिरर मीडिया : निगम द्वारा अब अवैध अतिक्रमण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण और पार्किंग को खाली कराते हुए जुर्माना भी वसूल रही है।

इसी क्रम में शनिवार को जिले के अशर्फी अस्पताल के सामने अवैध पार्किंग कर लगी गाड़ियों की लंबी कतार पर निगम ने कार्रवाई करते हुए एक लाख का जुर्माना लगाया है साथ ही हिदायत भी दी है।

इस बाबत सिटी मैनेजर ने बताया कि धनबाद नगर निगम की इनफ़ोर्समेंट टीम शहर में विभिन्न जगह अभियान चला रही है

वहीं अशर्फी अस्पताल को लेकर भी एक शिकायत मिली थी कि सर्विस लेंन और मेन लाइन दोनों में पार्किंग किया जा रहा है।

जिसके मद्देनज़र उच्च अधिकारी और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इसपर कार्रवाई की गई है। इसी के तहत आज टीम के साथ यहाँ पहुंचे है और फिलहाल एक लाख का जुर्माना भी लगाते हुए समय दिया गया है कि यथाशीघ्र पार्किंग की व्यवस्था कर लें अन्यथा इसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।