जमशेदपुर : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एमजीएम अस्पताल के सफाईकर्मी हड़ताल पर है। अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए हैं। इन सफाई कर्मियों की मांग सरकार से इन्हें स्थायी करने की है। उन्होंने बताया कि स्थायी मजदूर के रुप में पिछले 20 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। अब तक सरकार की तरफ से उन्हें स्थायी नहीं किया गया है। उधर सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ सफाई कर्मी हड़ताल पर गए हैं। इन लोगों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार लिखित आश्वासन नहीं देगी तब तक ऐसे ही आंदोलन चलता रहेगा।